- आखिर अनुमति दी पुरुषों को कन्या छात्रावास में प्रवेश के लिए।
कोण्डागाँव– शासकीय कन्या छात्रावास व आश्रमो में त्यौहार व सार्वजनिक कार्यक्रम गतिविधियों के लिए दिशा निर्देश निर्धारित किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की कोई हादसा व अनहोनी से बचा जा सके लेकिन लगता है। जिले के बड़े राजपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गम्हरी में आदिवासी विकास शाखा कोंडागाँव द्वारा संचालित कन्या छात्रावास की अधिक्षिका को हॉस्टल संचालन के दिशा निर्देशो की जानकारी नहीं है या वो उन नियमों को मानती ही नहीं ,यही कारण है कि शनिवार 15 मार्च को सुबह 10 बजे कुछ स्थानीय पुरुष छात्रावास पहुंचते हैं व छात्रावास की युवतियों के साथ होली खेल कर चले जाते हैं।
उक्त गतिविधि के दौरान अगर किसी प्रकार का कोई हादसा हो जाता तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती , ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व ही बिना अनुमति के कन्या छात्रावास में बलातपूर्वक प्रवेश करने पर फ़रसगांव ब्लॉक के कुछ युवकों को जेल की हवा भी खानी पड़ी है। बावजूद पुरुषों को गम्हरी कन्या छात्रावास में किसके अनुमति से प्रवेश दिया गया यह जांच का विषय है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने इस मामले की जांच करने की बात कही है।