कोंडागाँव- होलिका दहन विद्युत खभों,लाइनें और ट्रांसफार्मर के पास नहीं करने की अपील कार्यपालन अभियंता आरएल सिन्हा ने की है। उन्होंने कहा कि,आमतौर पर देखा गया है कि, विद्युत लाइनों और ट्रांसफार्मर के समीप होलिका दहन से विद्युत दुर्घटना की संभावना रहती है। विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुंचता है और विद्युत सप्लाई प्रभावित होती है किसी भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए विद्युत पोल, लाइनें एवं ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन न करें।