- यह आयोजन नए अंदाज में नए तरीके से सेहत के प्रति जागरूकता देने वाला था।
कोंडागाँव- जेसीआई कोंडागांव स्टार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए विभिन्न आयोजन किए गए।
जिसमें तेजस्विनी मैराथन इन साड़ी फॉर वूमेन एंड हेल्थ वेलफेयर के अंतर्गत आयोजन हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी आयोजन में शामिल हुई और विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने कहा कि, महिला समाज की दूरी है क्योंकि पूरा समाज महिला के आसपास ही रचा- बसा हुआ है। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम लगाने लोगों से अपील की वही जेसीआई के प्रेसिडेंट सम्यक गोलछा, पूर्व प्रेजिडेंट डॉक्टर नीता मिश्रा,डॉक्टर शिल्पा देवांगन सहित भूमि जैन पूनम पाणिग्रही संहिता ने मौजूद रहे।
विज्ञापन