- कई विवाद समझौता के साथ ही अपराधिक मामले भी हुए निराकृत।
कोंडागाँव- स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित हुए नेशनल लोक अदालत में निराकृत प्रकरण माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर कोण्डागांव में आयोजित नेशनल लोक अदालत का उत्तरा कुमार कश्यप प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा माॅ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।
नेशनल लोक अदालत में रखे गये लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गए जिला न्यायालय कोण्डागांव के पांच न्यायालयों में एवं तालुका विधिक सेवा समिति केशकाल/नारायणपुर के न्यायालयों मंे एक-एक खण्डपीठ बैठाकर तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए राजस्व न्यायालय में एक खण्डपीठ बैठाकर 08 मार्च 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें राजीनामा योग्य मामलों को आपसी राजीनामा के माध्यम से निराकरण किया गया।
इनका हुआ अवार्ड पारित –
कोण्डागांव, केशकाल, नारायणपुर न्यायालय में बैंक रिववरी के कुल 40 प्रकरण निराकरण हुआ जिसमें कुल राशि 3132474 अवार्ड प्राप्त हुआ। आपराधिक प्रकरण कुल 20 प्रकरण निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 410000/- प्राप्त हुआ। बिजली बिल के कुल प्रकरण 354 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 1464942/- प्राप्त हुआ। मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण 07 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 6350000/- प्राप्त हुआ। चेक बाउंस के कुल प्रकरण 13 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 2672000/- प्राप्त हुआ। अन्य सिविल के कुल प्रकरण 13 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 8557940/- प्राप्त हुआ। ट्राॅफिा चालान के कुल प्रकरण 1335 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 190000/- प्राप्त हुआ। राजस्व प्रकरण के कुल प्रकरण 5494 निराकृत हुए। नगर पालिका कोण्डागांव एवं नारायणपुर के कुल 1943 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 3302825/- प्राप्त हुआ। दूरसंचार के कुल प्रकरण 25 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 80663/- प्राप्त हुआ। एवं अन्य मामले केे कुल प्रकरण 47395 निराकृत हुए जिसमें कुल राशि 6541000/- प्राप्त हुआ। इस प्रकार समस्त न्यायालय/राजस्व न्यायालय के माध्यम से कुल 56643 प्रकरण का निराकरण किया गया जिसमें कुल राशि 32697844/- रूपये का अवार्ड पारित किया गया। उपरोक्त सभी खण्डपीठों के पीठासीन अधिकारी, सदस्यगण, अधिवक्तागण एवं विभिन्न विभागांे के अधिकारी एवं कर्मचारीगणों के उपस्थिति व सहयोग से उपरोक्त सफलता प्राप्त की जा सकी। साथ ही जिला चिकित्सालय कोण्डागांव की टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आये पक्षकारगण का बी.पी. सूगर का जांच किया गया। इसी प्रकार बैंक आॅफ बड़ौदा शाखा कोण्डागांव के द्वारा टेंट स्टाॅल का सहयोग किया गया तथा गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा लंगार सेवा की ओर से कोण्डागांव के विशेष सहयोग से दूर दराज से आए हुए पक्षकारों एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था कर पक्षकारों को उनके प्रकरणों के सुनवाई के पश्चात् उपलब्ध कराया गया।
वि