- हुई जंगल जमीन पर अवैध उत्खनन पर जब्ती की कार्यवाही।
कोंडागाँव- हड़ेली से बेचा लोकनिर्माण विभाग की बन रही निर्माण कार्य मे ठेकेदार के द्वारा जंगल भूमि पर अवैध उत्खनन कर सड़क निर्माण करवाये जाने की खबर “वन मंत्री के विधानसभा इलाके में जंगल से जारी है अवैध उत्खनन” शीर्षक से आई न्यूजवाला .कॉम पर जारी किया गया था।
खबर के वायरल होते ही वन अमला हरकत में आया और उत्खनन कार्य मे पूर्व में लगाये गए वाहन की जब्ती कार्यवाही की गई। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि, जब्ती कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।