कोंडागाँव- शहीद गुंडाधुर स्नाकोत्तर महाविद्यालय की महिला सेल के द्वारा विश्व महिला दिवस पर विभिन्न आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपनी बातें भी रखी मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. जयमती कश्यप ने महिला पोषण व स्वास्थ्य को लेकर अपनी बात रखी तो वही बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई ननकी वैष्णव ने महिला दिवस के इतिहास इसको याद दिलाया और इसे मनाए जाने को लेकर अपनी बात रखी।
साथ ही प्राचार्य डॉ पटेल ने भी अपने अलग की अंदाज में सभी का स्वागत अभिनंदन कर मौजूद सभी तालियां बजाने मजबूर कर दिया। इस मौके पर महाविद्यालय परिवार से जुड़े स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।