- किसानों ने कहा समय रहते लो वोल्टेज की समस्या नहीं हुई दूर तो होगा उग्र आंदोलन।
कोंडागाँव- पांच गांव के किसानों ने एकजुट होकर की बैठक कहा लो- वोल्टेज से हम किसान है परेशान। फसल को नहीं मिल रहा जरूरत के हिसाब से पानी। बैठक में सीएसपीडीसीएल के अधिकारी कर्मचारी भी हुए शामिल किसानों ने अधिकारियों को बताई अपनी समस्याएं तो अधिकारियों ने मौके पर दी सलाह कहा लो-वोल्टेज की समस्या तो है, लेकिन किसान आपस में चर्चा कर लें और एक-एक दिन के गैप में अपनी फसलों में करें सिंचाई इससे हर किसी के खेत को मिल पाएगा पर्याप्त पानी।