चौथी दफे ग्रामीणों का जीता भरोसा सुरज नेताम

 

कोंडागाँव- ग्राम पंचायत में लगातार विकास का पर्याय बनी सुरज नेताम को चौथी दफे भी ग्रामीणों ने अपने पंचायत का मुखिया चुना है। सरल -मिलनसार व विकास को सर्वोपरि मानने वाली सुरज पर ग्रामीणों का भरोसा कायाम है। यही वजह है कि, वो चौथी दफे चुनकर सामने आई है। सुरज की जीत भाईचारा को भी दर्शाती है कि, वो उक्त सीट होने पर भी उन्होंने अपनी जीत पर दर्ज की।

उन्होंने अपने शपथ ग्रहण लेने से पहले सरपंच पद पर पराजित हुए प्रत्याशियों का सम्मान किया उसके बाद पद की शपथ ली। वो कहती है कि, मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं एक महिला हूं तो काम करने में असहज होगा बल्कि मुझे हमेशा हर जगह सहयोग ही मिलते आया है। वो कहती है कि, महिलाओं को आगे लाने व उनको स्वरोजगार से जोड़कर सबल बनाने पर जोर दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *