कोंडागाँव- स्थानीय कलेक्ट्रेट के सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री रेल एवं जनशक्ति व्ही.सोमन्ना ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कई निर्देश दिए। उन्होंने आकांक्षी जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की। आकांक्षी जिला कार्यक्रम को सफल बनाने संबंधित विभागों को निर्धारित इंडिकेटर पर शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ज्ञात होगी कि, केंद्रीय राज्य मंत्री एक दिवसीय कोंडागांव जिले के दौरे पर हैं।