कोंडागाँव- दशकों से चली आ रही नगर के पारंपरिक मेले की शुरुआत मंगलवार को विधि-विधान व देव परिक्रमा के साथ हुई। 22 परगनो से पहुचे देवो-देवताओं के मेल-जोल के साथ ही इस मेले में आस्था का जन सैलाब भी देखने को मिला।
सप्ताहभर तक चलने वाले इस मेले में परम्परागत तौर पर तहसीलदार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मेला समिति ने परघाकर मेला स्थल पहुचे जहाँ पूजा-अर्चना के बाद मेले की अन्य रस्मे पूरी की गई।