– जिला पंचायत अध्यक्ष /उपाध्यक्ष के लिए जारी है जोड़-तोड़ और जुगाड़ की राजनीति।
कोंडागाँव- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही शांतिपूर्ण संपन्न हो गया हो, लेकिन जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष पद को लेकर सरगर्मियां अब भी जारी है। दरअसल कोंडागाँव के 12 सदस्यीय जिला पंचायत में 6-6 सदस्य भाजपा व कांग्रेस समर्थित जीतकर सामने आए हैं।
जिसके चलते यहां अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष के चयन से पहले जोड़ -तोड़ और जुगाड़ जारी है। दोनों ही पार्टिया एक दूसरे के सदस्यों को अपनी ओर रिझाने में लगी हुई है। खैर देखना होगा कि, कौन किसे दगा देगा देने वाला है या फिर टॉस करके जिला पंचायत अध्यक्ष का चयन होगा। हालांकि दोनों ही पार्टियों के पदाधिकारी दावा तो कर रहे है। पर किसे पता कौन कब विभीषण बन जाए।