अन्नदाताओं ने घेरा कलेक्टोरेट कहा बैंक नहीं दे रहा पैसा

जिला सहकारी बैंक मे यह कोई नई बात नहीं पर किसान रोजाना हो रहे हैं परेशान 

कोंडागाँवजिला सहकारी बैंक की कार्यप्रणाली से नाराज किसानों ने शनिवार की सुबह कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी करते रहे। किसानों ने बताया कि, हमारे खरीफ फसल जो हमने सहकारी समितियों में बेचा है। उसका पैसा बैंक में जमा है, लेकिन बैंक हमें पैसा देने में आना-कानी कर रहा है। वही बैंक कर्मचारी बड़े- बुजुर्गों से उचित व्यवहार भी नहीं करते यह कोई आज की बात नहीं बल्कि यह स्थिति हमेशा देखने को मिलती है। हालांकि मामले को भापते हुए अनुभागीय अधिकारी राजस्व अजय कुमार उराव मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा- बूझकर मौके से रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *