वीआईपी कल्चर होगा खत्म तो मेले में झूले आदि मनोरंजन खेलों में दर हो जाएगी कम
कोंडागाँव- जिला मुख्यालय में होने वाले वार्षिक पारंपरिक मेले में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की मांग सर्व आदिवासी समाज की जिला इकाई ने कलेक्टर से मिलकर की है । समाज का मानना है कि, वीआईपी कल्चर खत्म होने से मेले में सभी वर्गो में समानता नजर आएगी और अनावश्यक रूप से झूले व अन्य मनोरंजन खेलों में हुई बढ़ोतरी कम हो जाएगी। जिसका सभी को समान रूप से फायदा मिल सकेगा। समाज के जिला अध्यक्ष बंगाराम सोढ़ी ने कहा कि,यदि वीआईपी कल्चर खत्म नहीं किया गया तो समाज ग्रामीणों के संग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज से जुड़े लोग मौजूद रहे।