कोंडागाँव- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप की अध्यक्षता में जिला नारायणपुर के लिये गठित अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं माॅनिटरिंग सेल की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में न्यायिक हिरासत में बंद विचाराधीन बंदियों के मामलों की समीक्षा की गई। विशेष रूप से ऐसे मामलों पर ध्यान केन्द्रित किया गया। जिनमें आरोपी अधिक समय से न्यायिक हिरासत में हैं या जहां जमानत संभव है, अण्डर ट्रायल मामलों की समीक्षा के अलावा, सजायाफ्ता बंदियो की स्थितियों पर भी चर्चा की गई और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए आवश्यक उपायों पर विचार किया गया एवं दिनांक 08.03.2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकरण किये जाने तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु खण्डपीठ अधिकारी नियुक्त किये जाने एवं पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2011 एवं 2018 के क्रियान्वयन हेतु कार्य करने के संबंध में चर्चा की गई।
उक्त बैठक में कु प्रतिभा मरकाम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर, श्री बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अपर कलेक्टर नारायणपुर, श्री सुशील कुमार नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, तथा कु0 गायत्री साय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव एवं सहयक अभियोजन अधिकारी नारायणपुर तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग नारायणपुर मौजूद रहे।