कोंडागाँव- फर्जी मतदान करने के मामले को लेकर बड़ी संख्या में माकड़ी विकासखंड के बुडरा पंचायत के ग्रामीण सोमवार को कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि, 20 फरवरी को सरपंच के लिए हुए मतदान में बड़ी संख्या में फर्जी मतदान कराया गया है। जिसमें जो पंचायत में बाहर हैं उन लोगों ने भी मतदान किया है, तो वहीं जिसकी मौत हो गई है उस व्यक्ति के नाम पर भी फर्जी मतदान कराया गया है जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुआ है इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से उचित जांच की मांग की है।