कोंडागाँव- छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा मार्च के पहले सप्ताह से आयोजित होने वाले बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण नोडल केंद्र स्थानीय बॉयज स्कूल से सोमवार को वितरण किया गया। जिले में कुल 82 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 18 संवेदनशील और तीन अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। गोपनीय सामग्रियों को कुल 13 वाहनों के माध्यम से परीक्षा केंद्रों के निकटतम पुलिस थानों-चौकियो तक के लिए रवाना किया। जहां परीक्षा के दिन केंद्रध्यक्ष के द्वारा विषय वार प्रश्न पत्र निकालकर केंद्र तक जाएंगे।