
कोंडागाँव- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोंडागाँव टोल टैक्स के पास मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकरी के मुताबिक तेज रफ्तार स्कारपियों वाहन खडी ट्रक से जा टकराई जिससे स्कारपियों में सवार 5 लोगो की मौत हो गई। दो घायलों को जगदलपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है की सभी मृतक फरसगांव विकासखण्ड के ग्राम बड़ेडोंगर भैंसाबेडा निवासी है। जो कोंडागांव से अपने गृह ग्राम लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।