जब कलेक्टर ही न्योता भोज में बच्चों को परोसने लगी भोजन

विकासखंड के अंतिम छोर स्थित प्राथमिक शाला कोरमेल में आयोजित हुआ भोज।

कोंडागांव- जिले के अंतिम छोर स्थित प्राथमिक शाला कोरमेल में राज्य शासन के निर्देशानुसार तथा जिला कलेक्टर नूपूर राशि पन्ना के मार्गदर्शन में पोषण अभियान के तहत न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला मिशन समन्वयक श्री ईमल बघेल के जन्मदिन के अवसर पर किया गया।शाला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने स्वयं बच्चों को फल, मीठा खीर-पूरी वितरित किया और शिक्षा, मध्यान्ह भोजन तथा बच्चों की नियमित उपस्थिति जैसे विषयों पर जानकारी ली। कलेक्टर के शालीन व नम्र व्यवहार से ग्रामीणजन, पंच-सरपंच, अभिभावक और बच्चे विशेष रूप से उत्साहित व प्रसन्न हुए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में चल रहे एस.आर.आर कार्य तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला कोरमेल की जर्जर छत के मरम्मत कार्य हेतु संकुल समन्वयक को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *