कोंडागाँव- जिला मुख्यालय स्थित जामकोट पारा में सरकारी जमीन पर किये गए अवैध निर्माण को प्रशासन के तोड़ू दस्ते ने शुक्रवार की दोपहर राजस्व अमले की मौजूदगी में अवैध कब्जे को हटवाया। जानकारी के मुताबिक यह मामला नजूल न्यायालय में प्रक्रियाधीन था। जहाँ से आदेश जारी होने के बाद संबंधित कब्जेधारी को कब्जा हटाने समय भी दिया गया था बावजूद उनके द्वारा निर्धारित समय पर अपना अवैध कब्जा नहीं हटाए जाने के चलते प्रशासन की टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ दिया।