- तहसीलदार ने वाहन समेत अवैध लकड़ी को जप्ती बनाकर पुलिस को किया सुपुर्द।
कोंडागाँव- अवैध तरीके से लकड़ी परिवहन की सूचना मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच अवैध परिवहन हो रहे वाहन और लकड़ी को जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की है। मामला बसकोट पुलिस चौकी अंतर्गत हलदा का है जहाँ। बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से हरे-भरे पेड़ो को काट गोला बनाकर लकड़ी को एक ट्रक से परिवहन किया जा रहा था। सूचना पाकर तहसीलदार विश्रामपुरी, बॉसकोट पुलिस व वन विभाग का अमला मौके पर पहुच नियमानुसार कार्यवाही में लगा रहा। जानकरी के मुताबिक तस्करों के द्वारा लकड़ी की अवैध कटाई कर राजधानी की ओर परिवहन किया जाता है खैर अब यह जांच का विषय है कि, इस तस्करी में किन-किन लोगों की संलिप्ता है।
0- लकड़ी की अवैध तस्करी की जा रही थी, जिसे नियमानुसार जांच के बाद जब्ती बनाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
(श्री सोम, प्रभारी तहसीलदार विश्रापुरी)