- – लाखों की लागत से बनी छात्रावास आखिर कौन बनाया…?
कोंडागाँव- आदिवासी विकास विभाग के द्वारा लाखों की लागत से बनाए गए प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास जहां वर्तमान में बालक छात्रावास का संचालन अनंतपुर में हो रहा है। विभाग की माने तो यह छात्रावास महावीर जैन के द्वारा बनाया गया है, लेकिन महावीर जैन छात्रावास भवन को नहीं बनाने की बात कह रहे हैं अब समझ से परे है कि, इस घटिया छात्रावास भवन का निर्माण आखिर किसके द्वारा किया गया और राशि किसके नाम पर निकाली गई खैर यह तो जांच का विषय है।