- – नशा सेवनकर ग्रामसभा में बैठे सचिव को किया निलंबित।
कोंडागांव- ग्राम पंचायत पुसावण्ड के सचिव ललित सेठिया द्वारा ग्रामसभा में नशापान कर पहुंचने पर और शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें निलंबित किया है। ग्राम पंचायत पुसावण्ड में ग्रामसभा का आयोजन किया गया था। ग्राम पंचायत पुसावण्ड के ग्रामवासी पंच, सरपंच, नोडल अधिकारी सभी उपस्थित थे व ग्राम सभा को विधिवत् शुभारम्भ किए जाने की प्रक्रिया किया जा रहा था।

जिसमें चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि,ग्राम सभा अध्यक्ष गाँव में उपस्थित नहीं हुए व उपाध्यक्ष का भी चयन नहीं हुआ था। इसके बाद ग्रामवासियों द्वारा ग्राम सभा के पूर्व कुछ चर्चा किया गया एवं सचिव से जानकारी चाही गई परन्तु सचिव ललित सेठिया के द्वारा नशापान कर ग्राम सभा में उपस्थित हुए थे और ग्रामवासियों द्वारा चाही गई जानकारी को बता पाने में असमर्थ थे। जिला अस्पताल कोण्डागांव के चिकित्सक के द्वारा मेडिकल जांच डॉक्टरी परीक्षण सम्बंधी टिप्पणी दिया दिया गया जिसमें नशापान की पुष्टि की गई है।
बोलबाला सचिव नेताम को दिया अतिरिक्त प्रभार-
जिला पंचायत से जारी आदेशानुसार ललित सेठिया सचिव का उक्त कृत्य को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 नियम 4 के तहत् ललित सेठिया, सचिव ग्राम पंचायत पुसावण्ड, जनपद पंचायत कोण्डागांव को तत्काल प्रभाव से निलंबन किया गया है। निलंबन अवधि में ललित सेठिया सचिव, ग्राम पंचायत पुसावण्ड जनपद पंचायत कोण्डागांव का मुख्यालय कोण्डागांव निर्धारित किया गया। वही नवल नेताम सचिव ग्राम पंचायत बोलबोला जनपद पंचायत कोण्डागांव को आगामी आदेश पर्यन्त ग्राम पंचायत पुसावण्ड जनपद पंचायत कोण्डागांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।