
कोंडागाँव- लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाये जाने वाले मालाकोट बड़ेपारा से किविबलेगा मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित 5 किलोमीटर की लागत 667.57 लाख का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी व जिला पंचायत अध्यक्ष रीता शोरी के द्वारा मलकोट में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद।