– ग्रामीणों के विरोध के बाद सभा स्थगित।
कोंडागाँव- जिले में इन दिनों विशेष ग्रामसभा आयोजित किये जा रहे हैं। इसीबीच शुक्रवार को कोंडागाँव विकासखंड के ग्राम पुसावड में आयोजित ग्रामसभा के दौरान सचिव सेठिया की हरकतों से परेशान ग्रामीणों ने नोडलधिकारी से इसकी शिकायत की।

इसीबीच कुछ देर के लिए सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा, लेकिन सभा के दौरान सचिव के द्वारा जानकारी नही दिए जाने के चलते ग्रामसभा के सदस्य व ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जताई। तभी सचिव ने कहा कि, जिसे जो करना है कर लो, मैं आज पीकर आया हु। मेरा स्थांतरण भी हो चुका है। जो जानकारी आपको चाहिए वो सरपंच देंगे।