- – मामला नगर के सेंट्रल लाइब्रेरी का।
कोंडागाँव- जिला मुख्यालय में संचालित हो रहे सेंट्रल लाइब्रेरी में प्रबंधन के द्वारा पंखा कूलर नहीं चलाने के मामले को लेकर लाइब्रेरी प्रबंधन की शिकायत लेकर कलेक्टर बंगले पहुंचे लाइब्रेरी के पंजीकृत युवा-युवतियां। कहा गर्मी से परेशान हो रहे हैं हम, लेकिन नही करते पंखा भी चालू, ऐसे में वहा बैठ पाना भी हो रहा मुश्किल।