- – पुलिस और ग्रामीण,कार्यकर्ताओं की हुई जमकर झूमाझटकी।
कोंडागाँव- सारे दस्तावेज सत्यापित और ओके होने के बावजूद वर्षों से काबिज ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टा नहीं दिए जाने की बात कहते हुए विरोध में माकड़ी व मोहल्लई के ग्रामीण बड़ी संख्या में जोगी कांग्रेस (जे) के पदाधिकारियो के साथ डीएफओ कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस के द्वारा सुरक्षा के लिए लगाए गए बैरिकेट्स को प्रदर्शनकारियो ने उठाकर फेंक दिया। इसी बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए विभाग को उल्टी मैडम भी दिया है कि यदि 15 दिवस के भीतर नियमानुसार पट्टा नहीं मिल पाया तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।