भक्तों की जुटने लगी भीड़।.
कोंडागाँव- डीएनके कालोनी स्थित दिनेश डे, नगर पालिका सीएमओ के निवास पर भगवान कृष्ण (लड्डू गोपाल) दूध पी रहे हैं। इसकी खबर लोगो को लगते ही कौतूहल वश उनके घर पहुँचने का सिलसिला जारी है। परिवार की माने तो उनका पूरा परिवार रोजाना भगवान श्री कृष्ण की सेवा करता आ रहा है लेकिन जब आज सुबह पूजा अर्चना के बाद आसन पर दूध गिर गया तो वह पूरा अपने से ही सूख गया था जो आजतक कभी ऐसा नही हुआ। जन्माष्टमी के दिन यह चमत्कारी घटना को लोग भगवान श्री कृष्ण की लीला से जोड़कर देख रहे हैं।