इलाके में फिर नक्सलियों की आमद, पुलिस पार्टी पर किया फायरिग

  • एक ग्रामीण को लगी गोली, जिला हॉस्पिटल में जारी है इलाज।

कोंडागाँव- भले ही कोंडागांव जिला नक्सल मुक्त की श्रेणी में शामिल हो गया हो,लेकिन नक्सलियों की आमद एक बार फिर इलाके में नजर आई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 14 अगस्त की रात केशकाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा नक्सल विरोधी ऑपरेशन तैयार कर बस्तर फाइटर, डीआरजी टीम को रवाना किया गया था। सर्चिग के दौरान रात तकरीबन 10:30 बजे ग्राम नालाझर के जंगल में पहले से घात लगाए 10 से 12 अज्ञात बंदूक धारी  नक्सलियों ने एक-एक होकर पुलिस पार्टी से हथियार लूटने व जान से मारने की नियत से अपने अवैध अत्यधिक व स्वचालित हथियारों से पुलिस टीम के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। जिस पर पुलिस पार्टी के द्वारा जवाबी फायरिंग किया गया जिस पर नक्सली अपने ऊपर भारी पड़ता देख  फायरिंग करते हुए घने जंगलों व पेड़ों की आड़ लेकर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल का सघन सर्चिंग करने पर मौके से दो भरमार बंदूक, वर्दी नक्सली साहित्य, दवाइयां बरामद की गई। वहीं कुछ दूर पर एक ग्रामीण व्यक्ति को घायल अवस्था में मिलने पर तत्काल सर्चिंग दल के द्वारा उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *