– बस स्टैंड में जमकर की नारेबाजी किया, विरोध प्रदर्शन।
कोंडागाँव- जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों व पदाधिकारी ने कांग्रेस भवन से रैली की शक्ल में निकालकर स्थानीय बस स्टैंड में स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया। जिला महामंत्री रितेश पटेल ने बताया कि, हम जनहित की मांग को लेकर मंत्री से मिलने उनके प्रवास के दौरान कल जिला अस्पताल गए हुए थे। और उनसे सार्थक बात
भी हुई थी उन्होंने एंबुलेंस के मामले को लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की भी बात तो कही थी लेकिन वहीं उन्होंने मीडिया से कुछ और ही कहते हुए इसे कांग्रेस का भ्रष्टाचार करार दे दिया था। जबकि यह केंद्र व राज्य के विभिन्न योजनाओं की राशि से जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा एंबुलेंस की खरीदी बिक्री की गई थी।