- – संगठन से जुड़े लोगों ने कहा अब नहीं हो रहा बर्दाश्त आर्थिक स्थिति हो गई है खस्ता।
कोंडागाँव- जिला ठेकेदार एसोसिएशन ने एक बार फिर अपनी वर्षों से लंबित विभिन्न निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण व नोडल अधिकारी जिला निर्माण समिति के नाम शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा है। संगठन से जुड़े ठेकेदारों ने बताया कि, हमने विभाग के द्वारा जारी किए गए निविदा में नियमानुसार काम तो कर दिया पर अब भुगतान के लिए मीना से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन भुगतान होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिससे हमारी आर्थिक स्थिति भी खस्ता हो चुकी है। आपको बता दें कि, इससे पहले ठेकेदारों ने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को भी इसी तरह का एक पत्र सौपा है वहीं ठेकेदारों ने कहा है कि, यदि समय रहते भुगतान नहीं किया जाता है तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
ई