- जिले के स्वास्थ्य विभाग में गड़बड़ झाला का मामला विधानसभा में भी हो चुकी हैं चर्चा।
कोंडागाँव- जिले के स्वास्थ्य विभाग में हुए गड़बड़ी के मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, जांच हुई है जांच में दोषी भी पाए गए हैं। विभागीय प्रक्रिया के तहत संचालक हेल्थ के द्वारा मामले को देख जा है। निश्चित तौर पर इसमें जो भी दोषी हैं उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। ज्ञात हो कि, स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी ने विधानसभा में भी मामला उठाया था। जिसके बाद जांच हुई थी और जांच में दोषी पाए गए पर अब तक दोषी पाए गए अधिकारी कर्मचारियों पर
कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, लेकिन मंत्री जी दोषियों पर कार्यवाही की तो बात कह रहे हैं पर यह कार्यवाही कब तक होगी इस पर वे कुछ कहने से बचते नजर आए।