जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री अवस्थाओं पर हुए नाराज

  • अस्पताल की कमियों को चपटे नजर आए कुछ जिम्मेदार पर मंत्री ने चहु ओर देख लिया।

कोंडागाँव- अपने एक दिवसीय दौरे पर जिला मुख्यालय कोंडागांव पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिला अस्पताल का अचौक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने जिला अस्पताल की अवस्थाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर सुनया कहा कि, अगली दफा आऊंगा तो मुझे सब कुछ अपडेट देखना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, यहां कुछ समस्याएं तो है जिस समय रहते सुधार कर लिया जाएगा। हमने पृथक से ओटी के लिए स्वीकृति दे दी है वही मेन पावर की भर्ती जल्द की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी व सीजीएमसी के अध्यक्ष, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *