- विधायक ने दिया डीएफए के पदाधिकारी को आश्वासन।
कोंडागांव- जिला मुख्यालय के इकलौते स्टेडियम में ही फुटबॉल की गतिविधियां साल भर होती रहती है लेकिन समय-समय पर स्टेडियम में होने वाले विभिन्न आयोजनों के चलते यहां एक और स्टेडियम की स्थिति खस्ता हो जाती है तो वही फुटबॉल की गतिविधियां भी बंद पड़ जाती है इस मामले को लेकर जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी से मुलाकात की।
उन्होंने नगर में मैदान के लिए काफी देर तक विधायक के साथ चर्चा की विधायक महोदया ने संघ को आश्वाशन दिया है कि, जल्द से जल्द मैदान से संबंधित समस्या का समाधान किया जाएगा और फुटबॉल के लिए एक अलग से मैदान की व्यवस्था की जाएगी।