- अब कैटरर्स पर क्या कार्यवाही होती है यह देखना होगा।
कोंडागाँव- मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम केशकाल में हो रहा था,अवैध तरीके से घरेलू रसोई गैस का उपयोग लोगों के भोजन बनाने के लिए। केशकाल कैटरर्स प्रोसेन राय कर रहे थे नियम-कायदों का उल्लंघन। मौके पर एसडीएम केशकाल अंकित चौहान ने भी देखी थी यह गड़बड़ी। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने की कार्यवाही बनाया अवैध तरीके से उपयोग किया जा रहे हैं घरेलू सिलेंडर को जब्ती।
जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने दवीकृत्य पेट्रोलियम और वितरण विनियमन आदेश 2000 की कड़िका 3 (क)(ख) एवं (ग) का उल्लंघन किया जाना पाया गया, जो की आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत दंडनीय कृत है। अब देखना होगा कि, जपती के बाद उक्त कैटर्स पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है।