कोंडागाँव- विकासखंड केशकाल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह के दौरान कैटर्स के द्वारा अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का व्यसायिक उपयोग किए जाने के मामले पर कोंडागाँव प्रेस क्लब के पदाधिकारी कलेक्टर से मिलकर जांच की मांग की। जिस पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जांच के निर्देश दिए जाने की बात कही है। ज्ञात हो कि, जिला प्रशासन इस मामले को लेकर सजग है।