ग्रामीण व पुलिस के बीच संबंध स्थापित करने हुआ आयोजन

कोंडागाँव- इरागाव में आयोजित हुआ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजन। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव वाय अक्षय कुमार के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रूपेश डांडे के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी केशकाल अरुण नेताम एवं एसडीओपी नक्सल सेल सतीश भार्गव के पर्यवेक्षण में थाना इरागाँव जिला कोंडागांव में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत आम ग्रामीण एवं पुलिस के बीच मजबूत संबंध स्थापित करने एवं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें थाना इरागांव क्षेत्र के कुल 16 गांव के वॉलीबॉल टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया प्रतियोगिता के दौरान ग्राम बिन्छे की वॉलीबॉल टीम विजेता रही एवं ग्राम कानागांव गांव की टीम उपविजेता रही ,विजेता टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय कोंडागांव श्री वाय अक्षय कुमार की ओर से एस डी ओ पी नक्सल सेल सतीश भार्गव के द्वारा विनर कप एवं ₹5000 नगद राशि तथा उपविजेता टीम को विनर कप एवं ₹3000 नगद राशि देकर सम्मानित किया गया, उपरोक्त आयोजन में एसडीओपी नक्सल सेल सतीश भार्गव,थाना प्रभारी इरागांव गोपेन्द्र पटेल,थाना इरागांव के समस्त स्टाफ, डी आर जी टीम इरागांव एवं थाना क्षेत्र के ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *