- – बीएससी नर्सिग में भी रही थी अव्वल।
कोंडागाँव- सही मार्गदर्शन और लगन हो तो आगे बढ़ने से आखिर कौन रोक सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है नगर की वल्वभी तिवारी ने जिन्होंने भिलाई स्थित शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग की छात्रा है।उन्होंने वर्ष 2024 की एमएससी नर्सिंग फाइनल ईयर की परीक्षा में 76.86 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही है। वह बीएससी नर्सिग में भी पहले स्थान पर रही थी।
उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला मुख्यालय में महिला बाल विकास एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने सम्मनित भी किया। वल्लभी नगर के व्यवसायी संदीप व पीटीआई लीना तिवारी की सुपत्री है।