बातों ही बातों में बहुत कुछ कह गए नवनिर्वाचित पार्षदो से अथिति।
कोंडागाँव- आप पार्षद बनकर काम करें ठेकेदार बनकर नहीं क्योंकि पार्षद राजनीति की पहली सीढ़ी है। यहीं से विधायक,केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री तक पहुँचा जा सकता है उन्होंने कहा कि, मैंने भी राजनीति की शुरुआत पार्षद से ही की थी।उन्होंने कहा कि, कोंडागाँव समृद्ध हो खुशहाल हो बस्तर गोलियों की गूंज से दूर हो पीएम मोदी का सपना है कि, बस्तर फिर से शांति का टापू बनेगा। वर्ष 2026 में नक्सल मुक्त बस्तर होगा। यहाँ अवसर की कमी नही है बस्तर व छत्तीसगढ़ जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है उस हिसाब से हमारा प्रदेश आने वाले कुछ समय मे देश मे पहले तीन स्थान पर विकास में छत्तीसगढ़ होगा।