कोंडागाँव- शासकीय कार्य को गति देने के लिए शासन ने हमें मोबाइल तो प्रोवाइड करवा दिया,लेकिन यह मोबाइल कोई काम का नहीं है ना तो इसमें रिचार्ज के लिए कोई पृथक से पैसा दिया जा रहा है,और ना ही यह मोबाइल वर्तमान में शासकीय डिमांडनुसार कार्य करने में सक्षम है। जिसके चलते कार्य करने में बढ़ाएं आ रही हैं हमें अपने निजी मोबाइल से कार्य करना पड़ रहा है सरकार हमें इतनी मेहताना भी नहीं देता कि, इसकी भरपाई कर सके। यदि ऐसा ही रहा तो हम कार्य करने मे असमर्थ होंगे।