कोण्डागांव- आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त से प्राप्त जनकारी के अनुसार कोण्डागांव जिला मुख्यालय में पारम्परिक मावली मेला-मड़ई का आयोजन के दौरान प्रति दिन शाम 7 बजे से एनसीसी ग्राऊंड में स्थानीय आदिवासी लोक नर्तक दल एवं लोककला मंच के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त जनकारी के अनुसार 06 मार्च को बस्तर अंचल लोकरंग ग्रुप, 07 मार्च को बस्तर संस्कृति ग्रुप और 08 मार्च को रंग पुरवईया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।