– गर्मी शुरू होते ही इलाके में लो- वोल्टेज की समस्या सामने आने लगी है,जिसे सबसे ज्यादा किसान परेशान है।
कोंडागाँव- फसल हो रही बर्बाद कहते हुए किसान बड़ी संख्या में पावर हाउस पहुंचे जहां अधिकारियों से मिलकर उन्होंने अपनी बात बताई और कहा कि, साहब लो-वोल्टेज की समस्या के चलते बोर से पानी नहीं आ पा रहा है। जिसके चलते उनकी खड़ी मक्के सहित अन्य फसले बर्बाद हो रही है। दरअसल मामला विकासखंड कोंडागांव के अंतर्गत आने वाले हंगवा, तोतर, खंडाम, मयूर डोंगर इलाके के किसान बुधवार को बड़ी संख्या में पहुंचे थे।