मंत्री ने कहा निर्धारित इंडिकेटर्स पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की आवश्यकता

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री व्ही. सोमन्ना ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के प्रगति की समीक्षा की।

कोंडागांव- केंद्रीय राज्य मंत्री, रेल और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार, एवं आकांक्षी जिला प्रभारी श्री व्ही. सोमन्ना ने कोंडागांव जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिले की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित इंडीकेटर पर शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए निर्देशित किया। मंत्री ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, कौशल विकास सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ की संकल्पना की है, जिसे पूरा करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। साथ ही कोंडागांव को आकांक्षी जिला कार्यक्रम से ऊपर उठाने के लिए सभी निर्धारित इंडिकेटर्स पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने जिले में किसान क्रेडिट कार्ड और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शतप्रतिशत किसानों को लाभान्वित करने पर जिला प्रशासन को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लागू करते हुए सभी जरूरतमंदों को लाभान्वित करने की दिशा में कदम उठाने की बात की। साथ ही, लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान और स्वाभिमान को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और संवेदनशीलता दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी दिव्यांगजनों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मिशन के क्रियान्वयन में कोई लापरवाही न हो। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए जिले के जरूरतमंदों को लाभान्वित करने की दिशा में अधिकारियों को निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाने की बात की, ताकि गरीब परिवारों को दवाइयों के खर्च में राहत मिल सके।

इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग और बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेण्डी ने भी जिले की विभिन्न मुद्दों पर केंद्रीय राज्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिले की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, रेलवे मंत्रालय के अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *