पहले भी दीगर राज्य से आकर डेरा जमाने वाले कई लोग निकल चुके हैं दगाबाज।
कोंडागाँव- जिला मुख्यालय से सटे कोकोडी ग्राम पंचायत में दिगर राज्य के लोग बड़ी संख्या में आकर अपना डेरा जमाने लगे थे। जिसे कुछ जागरूक नागरिकों और ग्रामीणों की सूझबूझ से रात को ही गांव से बाहर निकलना की मुहिम चलाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दीगर राज्य मध्यप्रदेश के दो लोग को गांव में सड़क किनारे बने कंपलेक्स में किराया मांगने आए थे। जिसे मकान मालिक के द्वारा किराया दे दिया गया था। लेकिन देखते ही देखते वहां 50 से अधिक लोग पहुंच गए और यह पलंग बेचने का काम कर रहे थे। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी कि, इतनी बड़ी संख्या में लोग गांव में कैसे आए हैं तब मामला गरमाया और इसे अभी तत्काल गांव से बाहर निकाला जा रहा है।