नव वर वधुओं को आशीर्वाद देने क्षेत्रीय विधायक लता उसेंडी भी होंगी शामिल।
कोंडागाँव- महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा स्थानीय डीएनके मैदान में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 150 जोड़ों का विवाह संपन्न होना है। आयोजन में नव वर- वधुओं को आशीर्वाद देने क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी भी शामिल होंगी।
मैदान परिसर में ही धूमधाम के साथ आतिशबाजी करते हुए बारात निकाली गई। जिसमें विभाग के अधिकारी कर्मचारी ही बाराती बन डांस करते नजर आए।