फरसगांव :- संपूर्ण देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 प्रारंभ हो चुका है नगर पंचायत फ़रसगांव स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में अच्छे रैंक लाने के लिए कमर कस चुका है । इसी तारतम्य में कोंडागांव कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम फरसगांव अश्वन कुमार पुसाम ने व्यापारी संघ की बैठक नगर पंचायत में आहूत की ,ताकि व्यावसायिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो तथा व्यवसायियों के माध्यम से शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों को साफ सुथरा तथा सुंदर रखा जा सके। साथ ही व्यापारी संघ के माध्यम से सभी व्यवसायियों को एसडीएम फ़रसगांव ने यह संदेश दिया कि सिंगल यूस प्लास्टिक और पॉलिथीन पूर्णत प्रतिबंधित है जिसका विशेष रूप से ख्याल रखा जाना है ताकि शहर में सिंगल यूस प्लास्टिक और पॉलिथीन के कचरे नजर ना आए। आज के इस बैठक में सी एम ओ पवन मेरिया,व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।