– एसडीएम व सीएमओ नगर पालिका स्वयं निकले थे निरीक्षण पर।
कोंडागाँव- स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर कोंडागांव नगर पालिका अब सख्त हो गया है। नगर में लगातार घूम -घूम कर स्वच्छता दीदियों के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के दौरान शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जो स्वच्छता दीदियों को कचरा नहीं दे रहे थे। उन पर जुर्माने की कार्रवाई एसडीएम अजय कुमार उरांव व सीएमओ दिनेश डे की मौजूदगी में सूचना मिलने पर की गई।
जानकारी के मुताबिक सरकारी कालोनी डीएनके में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने जाने वाली टीम को नहीं दे रहे थे जिस पर 10 लोगों पर ₹2000 की जुर्माना कार्यवाही की गई है। बताया जा रहा है कि, इसी तरह से अब नगर के अभी वार्डों में निरीक्षण करते हुए जुर्माना कार्यवाही की जाएगी।