बंधा तालाब उद्यान के चल रहा है लाखो की लागत से निर्माण कार्य।
कोंडागांव- जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बंधा तालाब व गार्डन में लाखों की लागत से सौंदरीकरण व निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है। जिसका गुरुवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बंधा तालाब गार्डन का निरीक्षण कर वहां चल रहे सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में तथा उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गार्डन में बच्चों के लिए बनाए जा रहे म्यूजिकल फाउंटेन फ्लोर और फूड कोर्ट के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने तालाब किनारे जारी मरम्मत कार्य का भी अवलोकन किया और उसमें आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए।
इंजीनियरों से कहीं यह बात-
कलेक्टर श्री दुदावत ने संबंधित इंजीनियरों को निर्देशित किया कि बंधा तालाब एवं गार्डन के जीर्णोद्धार से जुड़े सभी कार्यों को अप्रैल माह तक पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न कराएं। उल्लेखनीय है कि बंधा तालाब गार्डन में नागरिकों के मनोरंजन और सुविधा के लिए विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। इनमें फाउंटेन निर्माण, नवीन विद्युत उपकरण और अन्य सौंदर्यीकरण संबंधी कार्य शामिल हैं।