कोंडागाँव- वन मंडल कोंडागांव की एक बार फिर जबरदस्त कार्रवाई सामने आई है। जिससे ऐसा लग रहा है मानो इलाके से अब अवैध कटाई पर लगाम लग सकता है। वन विभाग की टीम ने एक-एक कर 09 ट्रक की जप्ती बनाई है। जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची गोलों का परिवहन राजधानी की ओर किया जा रहा था।
अब कार्यवाही का इंतजार-
अब देखना होगा कि, वन विभाग का अमला इस मामले पर आगे किस तरह की कार्रवाई करता है। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग सहित स्टेट हाईवे से होकर लगातार बड़े पैमाने पर लकड़ी के कच्चे गोले पार हो रहा है, लेकिन अब विभाग इस पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है।