कुँवर हॉस्पिटल के सामने शिव सैनिको का प्रदर्शन

  • अधिक रकम लेने की बात कहते कर रहे थे विरोध।

 

कोंडागाँव- जिला मुख्यालय स्थित कुंवर हॉस्पिटल (केएनएच) के सामने बड़ी संख्या में शिवसेना से जुड़े लोग बैठकर नारेबाजी करते रहे। जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल में डिलवरी के बाद अधिक रकम लिए जाने का शिव सैनिक विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि, अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर अधिक रकम गरीब तबके के लोगों से भी ली जा रही है जो उचित नहीं है। वही अस्पताल की संचालिका ने बताया कि, डिलवरी के लिए भर्ती होने से पहले ही आयुष्मान कार्ड का उपयोग नही होने की जानकारी देते हुए जिला हॉस्पिटल जाने सलाह दी गई थी, लेकिन परिजनों ने यही डिलवरी करवाने व शुल्क देने की बात कही थी, लेकिन अब वे जबरिया परेशान कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *