- टेनिस बल्ला व फुटबॉलर पर डल रहे हैं वोट।
कोंडागांव- स्थानीय अंजुमन इस्लामिया कमेटी के त्रिवार्षिक चुनाव आज सामुदायिक भवन में चल रहा है जिसमें समाज से जुड़े लोग सुबह से ही बड़ी संख्या में पहुंच अपने नए सदर के लिए मतदान कर रहे हैं। चुनाव में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निर्वाचन समिति के अध्यक्ष हैं जिसमें उनके साथ सात सदस्यों की समिति गठित है। नायब तहसीलदार नरेंद्र सिंह को चुनाव के लिए नियंत्रण अधिकारी बनाया गया है।

दो सदस्यों है चुनाव मैदान में-
मुतवल्ली पद के लिये दो प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म जमा किया है जिसमें प्रत्याशी इरशाद खान है जिन्हें चुनाव चिन्ह टेनिस बल्ला व गेंद प्रदान किया गया है वही दूसरे प्रत्याशी सैयद सफीक है जिन्हें चुनाव चिन्ह फुटबॉल खिलाड़ी प्रदान किया गया है ।